काशी में बदला मौसम का मिजाज, तीन दिन तक बारिश होने की संभावना

वाराणसीः काशी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। जहां कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से मौसम बदलने से तोड़ी राहत मिली है। आज आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है। हल्की बूंदाबांदी से मौसम भी सुहाना बना हुआ है. बुधवार.

वाराणसीः काशी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। जहां कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से मौसम बदलने से तोड़ी राहत मिली है। आज आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है। हल्की बूंदाबांदी से मौसम भी सुहाना बना हुआ है. बुधवार के बाद आईएमडी के वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को भी वाराणसी में मौसम का मिजाज सुहाना रहेगा।

काशी में आसमान में काले बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस बीच दिन में एक से दो बार हल्की बारिश भी पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिन बारिश के आसार बने रहेंगे। अब एक बार फिर मॉनसून ट्रफ धीरे धीरे अपने जगह पर पहुंच रहा है जिससे काशी और आस पास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News