विज्ञापन

Weather Update: दिल्‍ली में हल्की वर्षा के आसार, IMD ने जारी किया इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Weather Update : इस साल मैदानी इलाको में जमकर बारिश देखने को मिला है। बात देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां बारिश ने तापमान में काफी गिरावट लायी है। तो वहीं कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। कई राज्य ऐसे है जहां भारी बारिश ने बाढ़ ला दी है। दिल्‍ली-एनसीआर समेत.

- विज्ञापन -

Weather Update : इस साल मैदानी इलाको में जमकर बारिश देखने को मिला है। बात देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां बारिश ने तापमान में काफी गिरावट लायी है। तो वहीं कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। कई राज्य ऐसे है जहां भारी बारिश ने बाढ़ ला दी है। दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, बिहार और हरियाणा सहित आज यानी गुरुवार को कई राज्‍यों में बारिश का अनुमान है। IMD ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी दिल्‍ली में हल्की वर्षा के आसार

IMD के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्‍ली में हल्की वर्षा के आसार हैं। वही पिछले दिनों भी दिल्‍ली में भारी बारिश देखने को मिली थी इससे तापमान में गिरावट आयी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में आज सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे इस दौरान बारिश भी होगी। दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

इन राज्‍यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,दिल्ली, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं।

इन राज्‍यों में हो सकती है हल्की बारिश

आपको बता दे कि मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि जम्मू कश्मीर, बिहार, लद्दाख, आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है।

पंजाब में अगले एक-दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

चंडीगढ़ और पंजाब में अगले एक-दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अभी मौसम सामान्य से थोड़ा नम रह सकता है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से 8 सितंबर के बाद बारिश की तेजी बढ़ सकती है। इस दौरान मौसम की स्थिति को लेकर स्थानीय मौसम अधिकारियों और प्रशासन को तैयार रहने की सलाह दी गई है।

Latest News