Lok sabha Election: लोक सभा मतदान के लिए पंजाब में कुल 598 नामांकन-पत्र दाखि़ल

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। पांच दिन में पंजाब में 372 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने मंगलवार को कहा कि लोक सभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन आज 13 लोक सभा सीटों के लिए 226 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए। इस तरह 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 598 नामांकन-पत्र दाखि़ल हुए हैं।

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। पांच दिन में पंजाब में 372 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि लोक सभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के पांचवें दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 209 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। गुरदासपुर से 29 नामांकन, अमृतसर से 21, खडूर साहिब से 20, जालंधर से 10, होशियारपुर से 8, आनंदपुर साहिब से 19, लुधियाना से 19, फतेहगढ़ साहिब से 6, फरीदकोट से 8, बठिंडा से 14, संगरूर से 16, पटियाला से 21 और फिरोजपुर से 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

- विज्ञापन -

Latest News