Breaking: यमुनानगर में गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर सरस्वती शुगर मिल के बाहर किसान हुए एकजुट

हरियाणा में आज सुबह से ही 8 बजे रोहतक के भाली आनंदपुर शुगर मिल के गेट पर किसान एकत्रित हुए और मिल के गेट के बाहर प्रोटेस्ट सुरु कर दिया है भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठन गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर पिछले कई दिनों से यहां धरना दे रहे थे आज सुबह.

हरियाणा में आज सुबह से ही 8 बजे रोहतक के भाली आनंदपुर शुगर मिल के गेट पर किसान एकत्रित हुए और मिल के गेट के बाहर प्रोटेस्ट सुरु कर दिया है भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठन गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर पिछले कई दिनों से यहां धरना दे रहे थे आज सुबह 8:00 बजे मिल का गेट बंद करने का आह्वान पहले ही किया गया था

किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक गन्ने के भाव नहीं बढ़ाये जाते, तब तक मिल का गेट नहीं खुलने दिया जाएगा हरियाणा में गन्ने का रेट 365 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि दूसरे राज्यों में गन्ने का रेट ज्यादा है किसान नेताओं ने कहा कि इसलिए हरियाणा के किसान भी गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News