मानसा: सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में मानसा पुलिस की ओर से सप्लीमेंट्री चालान पेश किया गया है, जिसमें 7 व्यक्ति दीपक मुंडी, रजिंदर जोकर, कपल पंडित, बिट्टू, मनप्रीत तूफान, मनी रईया और जगतार सिंह मूसा का चालान पेश किया है। मानसा पुलिस ने कत्ल मामले में अभी तक 31 व्यक्तियों के खिलाफ चालान पेश किया है।
दीपक टीनू फरार मामले को लेकर मानसा पुलिस की ओर से बर्खास्त किए सीआईए के इंचार्ज प्रितपाल सिंह समेत 11 व्यक्तियों के खिलाफ मानसा के अदालत में चालान पेश किया है। दीपक टीनू मामले में मानसा की अदालत ने 10 व्यक्तियों की जमानत खारिज की है।