क्रेनबेरी मॉकटेल सामग्री
जरूरत अनुसार नमक और चीनी (गिलास के ऊपर लगाने के लिए)
1 नींबू का रस
1 चम्मच चीनी
50 ग्राम क्रेनबेरी
1 गिलास क्रेनबेरी का जूस
8 बर्फ के टुकड़े
क्रेनबेरी मॉकटेल बनाने का तरीका
– सबसे पहले एक प्लेट में नमक और चीनी डालकर मिक्स करें।
– अब गिलास के कोने पर नींबू का रस लगाएं और गिलास को उल्टा करके चीनी नमक के मिश्रण पर रख दें।
– अब एक बाउल में पानी लेकर सभी क्रेनबेरी को इसमें डाल दें।
– अब एक मिक्सर जार में साबुतक्रेनबेरी, क्रेनबेरी जूस, बर्फ के टुकड़े, चीनी, नींबू का रस डालकर हल्का ब्लेंड कर लें।
– अब कुछ साबुत क्रेनबेरी को चीनी और नमक के मिश्रण में रोल कर लें।
– अब गिलास में तैयार किए हुए मिश्रण को डालें और ऊपर से साबुत क्रेनबेरी से गार्निश करके सबको सर्व करें।