विज्ञापन

Apple सीजन से पहले हरकत में आई प्रदेश सरकार, कल अधिकारी करेंगे बागवानों के साथ बैठक

शिमला : हिमाचल सरकार ने अभी से सेब सीजन के तैयारियों शुरू कर दी है। सरकार के अलावा अधिकारी सेब सीजन के लिए अभी खाका तैयार करने में जुट गए हैं। सरकार ने इस बार सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन कार्टन शुरू करने योजना बनाई है। इसके अलावा मंडियों में बागवानों को उनके.

शिमला : हिमाचल सरकार ने अभी से सेब सीजन के तैयारियों शुरू कर दी है। सरकार के अलावा अधिकारी सेब सीजन के लिए अभी खाका तैयार करने में जुट गए हैं। सरकार ने इस बार सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन कार्टन शुरू करने योजना बनाई है। इसके अलावा मंडियों में बागवानों को उनके उत्पाद का उचित दाम मिले इस पर भी सरकार के अधिकारी मंथन करने लग गए हैं। सेब सीजन से पहले की तैयारियों को लेकर सरकार के आला अधिकारी 14 फरवरी को बागवानों के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे हैं।

हिमाचल से सेब का करीब 5 हजार करोड़ रुपए का कारोबार किया जाता है। सेब कारोबार से हजारों लाग जुड़े है। लिहाजा नई कांग्रेस सरकार ने सेब सीजन के लिए अभी से पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। पिछले लंबे समय से प्रदेश के छोटे व मझोले बागवाना सेब की पैकिंग के लिए यूनिर्वसल कार्टन शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पिछली सरकारों ने कई बार प्रयास किए लेकिन कोई सरकार इस पर अमलीजामा नहीं पहना सकी। अब कांग्रेस सरकार ने यूनिर्वसल कार्टन में सेब की पैकिंग शुरू करने को लेकर एक बार फिर पहल की है।

इस बारे सरकार के अधिकारी बागवानों का पक्ष भी सुनेंगे। इसके अलावा 14 फरवरी को होने वाली बैठक में कीटनाशक व फंफूदनाशक दवाइयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि इस बार बागवानों को उपदान पर बेहतर किस्म की दवाइयों उपलब्ध करवाई जाएगी। वहींफल मंडियों में बागवानों की जानी वाली लूट को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। फल मंडियों में बागवानों को आढ़तियों और सेब खरीददारों की मनमानी की शिकार होना पड़ता है। लिहाजा मंगलवारको बागवानों के साथ सचिव स्तर की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बागवानों के अलावा प्रदेश के किसान व फल उत्पादक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।

Latest News