विज्ञापन

China, France और यूरोपीय संघ की त्रिपक्षीय मुलाकात

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 अप्रैल को पेइचिंग में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ त्रिपक्षीय मुलाकात की। शी चिनफिंग ने कहा कि आप लोग एक साथ चीन आए। इससे चीन के साथ संबंधों का विकास करने की यूरोप की इच्छा जाहिर हुई। यह चीन.

- विज्ञापन -

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 अप्रैल को पेइचिंग में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ त्रिपक्षीय मुलाकात की। शी चिनफिंग ने कहा कि आप लोग एक साथ चीन आए। इससे चीन के साथ संबंधों का विकास करने की यूरोप की इच्छा जाहिर हुई। यह चीन और यूरोप के साझे हित के अनुरूप है। इस साल चीन और यूरोपीय संघ के बीच चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। चीन यूरोप के साथ संबंधों के विकास की दिशा और रुझान के अनुसार विभिन्न स्तरीय आदान-प्रदान बहाल करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाला सहयोग का प्रोत्साहन करना चाहता है, ताकि बाधाओं और चुनौतियों को दूर कर चीन-यूरोप संबंधों के विकास, यहां तक कि विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि में नई उम्मीद जग सके।

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि अब यूरोपीय संघ और चीन के बीच संपर्क व्यापक और जटिल है। चीन के साथ संबंधों का निपटारा यूरोप के आर्थिक विकास पर निर्णायक भूमिका निभाता है। इसलिए चीन से अलग करने की रणनीति संभव नहीं है। मैक्रों ने कहा कि हम अनिश्चितता के समय में रह रहे हैं। हमें आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करते हुए अपने रुख को स्पष्ट और ईमानदारी से व्यक्त करना चाहिए, ताकि आम समाधान खोजा जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News