जींद: जींद-दिल्ली रेलवे लाइन को पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे थाना पुलिस ने यह जानकारी दी। रेलवे थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि सुभाष नगर निवासी राहुल सोमवार को लाइन पार रह रही अपनी मौसी के पास जा रहा था, लेकिन रेलवे लाइन को पार करते समय वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।