जालंधर लोकसभा सीट के लिए आज मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हो गया है, जिसमें 16 लाख से अधिक मतदाता विभिन्न राजनीतिक दलों समेत 19 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक जारी रहेगा। आपको बता दें कि सुबह 9 बजे तक 5.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस चुनाव में वृद्ध लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं एक 100 वर्षीय माता ने भी वोट डाला।
जालंधर पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चाहल के अनुसार मतदान के दौरान कानून व्यवस्था हर कीमत पर सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 112 पैट्रोलिंग टीमों में 336 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे। इसी तरह, ग्रामीण क्षेत्रों में 23 विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई है, जबकि 30 उड़न दस्ते और सटैटिक सर्विलैंस दल के अलावा 31 क्विक रेस्पांस टीमें ड्यूटी पर हैं।