विज्ञापन

CM Mann की लोगों से अपील, आखिरी घंटे में पोलिंग बूथ पर पहुंचें और इतिहास का हिस्सा बनें

चंडीगढ़ (विनीत कपूर): जालंधर लोकसभा उपचुनाव खत्म होने में सिर्फ कुछ ही पल बाकी हैं। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि शाम 6 बजे तक मतदान करने का मतलब है कि मतदान केंद्र पर शाम 6 बजे तक कतार में खड़े होने वाले सभी मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे, चाहे कितना भी.

चंडीगढ़ (विनीत कपूर): जालंधर लोकसभा उपचुनाव खत्म होने में सिर्फ कुछ ही पल बाकी हैं। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि शाम 6 बजे तक मतदान करने का मतलब है कि मतदान केंद्र पर शाम 6 बजे तक कतार में खड़े होने वाले सभी मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे, चाहे कितना भी समय क्यों न लगे। तो आखिरी घंटे में पोलिंग बूथ पर पहुंचें और इतिहास का हिस्सा बन जाएं। इन्कलाब जिंदाबाद। आपको बता दें कि जालंधर उपचुनाव के लिए अभी वोटिंग जारी है और शाम 4 बजे तक 41.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

Latest News