विज्ञापन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग बर्खास्त हो, पेपर सेट करने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट हो : सुरजेवाला

चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को फिर हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को घेर लिया। एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के साथ पेपर सेट करने वाली एजेंसी के एमडी और अन्य की सीक्रेट मीटिंग में एजेंसी की तरफ से 41 सवाल रिपीट होने की गलती.

चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को फिर हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को घेर लिया। एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के साथ पेपर सेट करने वाली एजेंसी के एमडी और अन्य की सीक्रेट मीटिंग में एजेंसी की तरफ से 41 सवाल रिपीट होने की गलती स्वीकार करने की खबरें प्रकाशित होने के बाद सुरजेवाला ने यह तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सुरजेवाला ने पूछा कि क्या प्रदेश सरकार अब युवाओं की सुध लेगी? क्या प्रदेश सरकार अब अपनी गलती मानेगी? क्या प्रदेश सरकार अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को बर्खास्त करेगी? क्या अब ग्रुप 56, 57 का पेपर रद्द करने के अलावा कोई रास्ता बचा है? क्या सब सीईटी क्वालीफाईड 3,59,000 युवाओं को नए सिरे से नौकरी की परीक्षा में बैठने का मौका नहीं देना चाहिए?

सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री साहेब, राज धर्म हठ धर्म नहीं, राज धर्म लोगों की पीड़ा समझने और शासन की जिम्मेवारी से चलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, अब तो लाखों बेजार और बेहाल युवाओं की पीड़ा जानकर ये फैसले करें : ग्रुप 56 व 57 का पेपर फौरन रद्द हो। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग बर्खास्त हो। पेपर सेटर एजेंसी ब्लैक लिस्ट हो। सीईटी परीक्षा की त्रुटियां दूर हों। सभी सीईटी क्वालिफाइड 3,59,000 युवाओं को परीक्षा में बैठने का मौका मिले। ये हरियाणा के बच्चे हैं, नौकरी तो जब मिलेगी तब मिलेगी, आप इनसे कोशिश करने का मौका छीनकर इनकी जिंदगी बर्बाद न करें।

Latest News