रेवाड़ी: शहर के एक एटीएम बूथ पर पैसे निकालते समय शातिर बदमाश ने एक युवक का एटीएम कार्ड बदल लिया और करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर 10 बार में उसके खाते से 1 लाख रु पए निकाल लिए।जानकारी के अनुसार सरस्वती विहार निवासी सुमित कुमार नाईवाली चौक स्थित एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गया था। उसने एटीएम से कुछ पैसे निकाले भी। तभी पीछे खड़े शातिर ने बातों में उलझाकर उसका कार्ड बदल दिया।
सुमित कुमार ने बताया कि शातिर व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलने के बाद कुछ देर बाद ही महाराणा प्रताप चौक स्थित एटीएम बूथ पर 10 बार में उसके खाते से 1 लाख रु पए निकाल लिए। सुमित कुमार के पास जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आने लगा तो उसने एटीएम कार्ड पर नजर डाली। उसके बाद उसे कार्ड चेंज होने का पता चला। उसने तुरंत अपना एटीएम कार्ड बंद कराया और बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने के बाद सिटी पुलिस को सौंप दी।