विज्ञापन

 अभय चौटाला ने कसा BJP सरकार पर तंज, कहा – फैसले ने किया पीएम के हर घर शौचालय के नारे को बेनकाब

 झज्जर: एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट द्वारा हरियाणा के 550 सरकारी स्कूलों में टॉयलेट न होने पर सरकार को लगाई गई फटकार व किए गए पांच लाख के रूपए के जुर्माने के बाद अब प्रदेश की खट्टर सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इस तलख.

 झज्जर: एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट द्वारा हरियाणा के 550 सरकारी स्कूलों में टॉयलेट न होने पर सरकार को लगाई गई फटकार व किए गए पांच लाख के रूपए के जुर्माने के बाद अब प्रदेश की खट्टर सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इस तलख टिप्पणी के बाद सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोलते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने इसे दोनों ही सरकारों के लिए शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा की खट्टर सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर शौचालय बनवाने की भी बात कही थी। लेकिन कितना शर्मनाक है कि पिछले नो साल में सरकार हरियाणा के 550 सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय हीं नहीं बनवा पाई।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों को ही इसके लिए देश व प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। आगामी विस चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन होने के सवाल पर अभय चौटाला भडक़ गए और उन्होंने कहा कि अभी चुनाव नहीं है,लेकिन वह इतना जरूर कहते है कि जब चुनाव होगा तो इनेलो पार्टी अपना राज बनाएगी। इन दिनों किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर उग्र होने और आंदोलन खड़ा करने के सवाल का जवाब देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि जब कोई सरकार परेशान करेगी तो किसान को हर हाल में आंदोलन खड़ा करने को मजबूर होना पड़ेगा। वह व उनकी पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती है और हर हाल में वह किसानों के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी ही मिलेगी।

Latest News