विज्ञापन

ठेकेदारों पर लगाई गई पेनल्टी के बकाया एरियर की जल्द वसूली करें – उप मुख्यमंत्री

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदारों पर लगाई गई पैनल्टीज का बकाया एरियर की जल्द से जल्द वसूली करें ताकि प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके।

चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदारों पर लगाई गई पैनल्टीज का बकाया एरियर की जल्दी से जल्दी वसूली करें ताकि प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके।

उन्होंने कहा कि डिस्टिलरीज में शराब बनने से लेकर , गाड़ी में लोड होने और गोदाम तक पहुँचने में प्रत्येक पॉइंट पर बार -कोड की स्कैनिंग होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे राज्यों की जो शराब हरियाणा में नियमानुसार बिक्री के लिए वैध है।

उन पर भी बार -कोड अंकित होना चाहिए। उन्होंने इस बारे में संबंधित डिस्टिलरीज को पत्र लिख कर तुरंत कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने डिस्टिलरीज में फ्लो -मीटर लगाने के बारे में भी समीक्षा की,उन्होंने कुछ ठेकेदारों पर लगाई गई।

पैनल्टीज के मामले में नियमानुसार उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने के निर्देश दिए और कहा कि बकाया एरियर को जल्द से जल्द रिकवर किया जाए। उन्होंने बकाया एरियर की विस्तार से जानकारी लेते हुए इसको वसूलने के सख्त निर्देश दिए।

Latest News