फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (ट्विटर) पर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ली हुई सेल्फी शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी एवं भारवासियों गणतंत्र दिवस पर मेरी आपको हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर आपके साथ रहकर बहुत खुश हूं और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर हूं।’
बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को विशेष तौर पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। वह गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जहां विभिन्न झांकियों को देखेंगे वहीं पर वह परेड भी देखेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए वह पिछेल दोपहर को भारत में पहुंच गए थे।
जयपुर में PM संग देखे पर्यटन स्थल निकाला रोड शो
फ्रांस के राष्ट्रपति पिछले कल पिंक सिटी जयपुर के एयरपोर्ट पर पिछले कल अपने विशेष विमान से लैंड हुए थे। वहां पर उनका स्वागत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्यपाल कलराज मिश्र और और विदेश मंत्री डॉक्टर जय शंकर प्रशाद ने किया। इसके बाद उन्हें रिसीव करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को जयपुर में रहे। दोनों ने जहां इकट्ठे रोड शो निकाला वहीं जयपुर के प्रसिद्ध साहू टी-स्टाल पर जाकर चाय पी। इस चाय के पैसों का भुगतान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने UPI पेमेंट कर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को राम मंदिर का मॉडल भी भेंट किया जो उन्होंने 500 रुपए की UPI से पेमेंट कर खरीदा था।