नयी दिल्ली: भारतीय तट रक्षक बल ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक पाकिस्तानी नौका को पकड़कर करीब 480 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये। तट रक्षक बल ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर, संयुक्त अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। तटरक्षक बल के युद्धपोत और डोर्नियर विमान ने पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में समुद्री तथा हवाई अभियान के बाद इस नौका को पकड़ा। इस अभियान में गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते की भी मदद ली गयी। तटरक्षक बल के युद्धपोत ने नौका को घेरकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला की यह नौका पाकस्तिान की है और इसके चालक दल में छह सदस्य थे। तलाशी में पता चला कि नौका में लगभग 80 किलोग्राम मादक पदार्थ हैं जिसकी कीमत 480 करोड़ रुपये है। नौका को पकड़ कर पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया गया है। पिछले तीन वर्षों में एटीएस गुजरात और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में तटरक्षक बल ने 10वीं गिरफ्तारी की है।