विज्ञापन

गुरदासपुर के सहारी गांव में भूसे की 110 ट्रालियों में लगी भीषण आग, लाखों रुपयों का हुआ नुकसान

गुरदासपुर जिले के सहारी गांव के एक गरीब किसान कश्मीर सिंह पुत्र चन्नन सिंह की किसानों द्वारा लगाई गई आग से करीब भूसे की 110 ट्रालियां जलकर नष्ट हो गई।

- विज्ञापन -

गुरदासपुर: जिले के सहारी गांव के एक गरीब किसान कश्मीर सिंह पुत्र चन्नन सिंह की किसानों द्वारा लगाई गई आग से करीब भूसे की 110 ट्रालियां जलकर नष्ट हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान ने बताया कि वह गांव सहरी जिला गुरदासपुर का रहने वाला है और उसकी अपनी जमीन 2 एकड़ है और उसने गेहूं का भाव लेकर करीब 110 ट्रॉली ऊंची कीमत का भूसा खेत के बाहर बने शेड में इकट्ठा कर लिया था,

तेज हवा के कारण गांव बंगोवनी की ओर से किसानों द्वारा लगाई गई आग ने भूसे को अपनी चपेट में ले लिया जिससे सारी ट्रालियों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को सूचना दी गयी, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर आग पर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उनका सारा भूसा जल चुका था। पीड़ित किसान ने पंजाब सरकार और जिले के डीसी से उनकी आर्थिक मदद करने की मांग की है।

Latest News