नई दिल्ली: घरेलू बाजार में कारों और एसयूवी की बिक्री में नवंबर में बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर की थोक बिक्री में इजाफा हुआ है। मारुति सुजुकी की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री इस साल नवंबर में बढ़कर 1,41,312 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,34,158 यूनिट्स थी।
इस दौरान एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया। मारुति सुजुकी के पॉपुलर मॉडल जैसे ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और जिम्नी की बिक्री नवंबर 2023 में 49,016 यूनिट्स से बढ़कर 59,003 यूनिट्स हो गई।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नवंबर 2024 में 25,586 यूनिट्स की मासिक बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 17,818 यूनिट्स से 44 प्रतिशत अधिक है।
इसके अलावा, कंपनी ने 1,140 यूनिट्स का निर्यात भी किया। टीकेएम के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस) सबरी मनोहर ने एक बयान में कहा, हैचबैक से लेकर एसयूवी तक फैले हमारे पोर्टफोलियो में अलग-अलग लाइफस्टाइल के अनुरूप मोबिलिटी सॉल्यूशंस पेश किए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह वर्ष 2024 कंपनी की अपेक्षाओं से कहीं अधिक रहा है।
टाटा मोटर्स ने इस साल नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 47,117 यूनिट्स रही है। हालांकि, कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह 27,636 यूनिट्स रही है।
नवंबर 2024 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 74,753 यूनिट्स हो गई है, जबकि नवंबर 2023 में यह 74,172 यूनिट्स थी।
नवंबर 2024 में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री 61,252 यूनिट्स रही है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 48,246 यूनिट्स रही, जबकि 13,006 यूनिट्स का निर्यात किया है। हालांकि, कंपनी की कुल बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
एचएमआईएल के सीईओ तरुण गर्ग ने कहा, नवंबर में कंपनी का फोकस एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने पर रहा है। बीते महीने इस सेगमेंट का घरेलू बिक्री में योगदान 68.8 प्रतिशत रहा है। भारत के ग्रामीण इलाकों में भी कंपनी की पहुंच मजबूत हुई है। नवंबर में कुल बिक्री का 22.1 ग्रामीण क्षेत्रों से आया है।
उन्होंने आगे कहा, हमारी नई एचवाई-सीएनजी टेक्नोलॉजी से एचएमआईएल की सीएनजी बिक्री मजबूत हुई। नवंबर की कुल बिक्री में इसका योगदान 14.4 प्रतिशत था।