विज्ञापन

मोदी को ज्ञापन देने जयपुर कूच करेंगे किसान

जयपुर : राजस्थान में राज्यभर के किसान महापंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने अपने स्थान पर मंडली बनाकर 17 दिसंबर को जयपुर जिले के ग्राम दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा में पहुंचने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। कार्यालय सचिव गोपाल सैनी ने रविवार को बताया कि इसके लिए राज्य स्तरीय.

जयपुर : राजस्थान में राज्यभर के किसान महापंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने अपने स्थान पर मंडली बनाकर 17 दिसंबर को जयपुर जिले के ग्राम दादिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा में पहुंचने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। कार्यालय सचिव गोपाल सैनी ने रविवार को बताया कि इसके लिए राज्य स्तरीय समिति की संयोजन समिति बनायीं गयी है जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घासीराम फगोडिया, प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव, प्रदेश महामंत्री सुंदरलाल भावरिया एवं जगदीश नारायण खुडियाला हैं। समिति के निर्देशन के अनुसार प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बैरवा राज्य भर के कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी संभाग एवं जिला अध्यक्ष अपनी – अपनी कार्यकारिणी के साथ इस अभियान में जुटे हुए हैं। ज्यादातर स्थानों से सोमवार को ही किसान अपने घर बार छोड़कर जयपुर पहुंचना आरंभ कर देंगे । सभी किसानों को ग्राम महापुरा एवं वाटिका को केंद्र समझकर रात्रि निवास का प्रबंध स्वयं करने के लिए सूचित किया गया है। जिनके लिए यह प्रबंध करना संभव नहीं होगा, उनके लिए सामूहिक आवास की व्यवस्था इन दोनों गांव में रहेगी। इसमें बीकानेर, सीकर, बहरोड, कोटपुतली, शाहपुरा, दौसा, जोधपुर, अजमेर मार्ग से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए ग्राम महापुरा और कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर एवं जयपुर जिले की तहसील फागी के मार्ग से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए सामूहिक रात्रि विश्रम की व्यवस्था ग्राम वाटिका में निश्चित की गई है।

Latest News