विज्ञापन

धक्का-मुक्की के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर की तीखी टिप्पणी… हंगामे को बताया ‘काला दिन’

नई दिल्ली :  संसद भवन के अंदर हो या बाहर हर जगह माहौल पिछले दो दिनों से गरमाया हुआ है। विपक्षी दल लगातार अमित शाह के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि शाह ने बाबासाहेब आंबेडर का राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान अपमान किया है। वहीं आज सांसद में दोनों.

नई दिल्ली :  संसद भवन के अंदर हो या बाहर हर जगह माहौल पिछले दो दिनों से गरमाया हुआ है। विपक्षी दल लगातार अमित शाह के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि शाह ने बाबासाहेब आंबेडर का राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान अपमान किया है। वहीं आज सांसद में दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की की गई जिसमें बीजेपी के दो नेता घायल हो गए। जिसमें एक सांसद मुकेश राजपूत और दूसरा प्रताप चंद्र सारंगी है। हालांकि,  बीजेपी सांसद सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संसद भवन के अंदर जाने के दौरान एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह मेरे ऊपर गिर गए और मेरे सिर में चोट आ गई है। वहीं अब सांसद सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं अब बीजेपी नेता और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका हालचाल जानने पहुंचे है। चलिए जानते है विस्तार से…

घायल सांसदों से शिवराज सिंह ने मुलाकात की

बता दें कि संसद भवन में घायल हुए दोनों सांसदों से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहाण ने अस्पताल जाकर मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंन कहा कि दो राज्यों हरियाणा और महाराष्ट्र में करारी हार की खीझ कांग्रेस संसद भवन में निकाल रही है। केंद्रीय मंत्री ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “संसदीय इतिहास का काला दिन” बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने संसदीय मर्यादा को पूरी तरह से तार-तार कर दिया और लोकतंत्र की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की गुंडागर्दी जैसी कोई दूसरी घटना भारत के संसदीय इतिहास में नहीं देखी गई।

चुनावी हार का हताश निकाल रही कांग्रेस

चौहान ने यह भी सवाल उठाया कि अगर कांग्रेस पार्टी हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव हार गई है, तो उनकी हताशा संसद में क्यों निकाली जा रही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी सांसदों ने जानबूझकर संसद के भीतर अराजकता फैलाने की कोशिश की, जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

दरअसल, इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उनका आरोप है कि शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वहीं, बीजेपी सांसदों ने भी इसी मुद्दे पर अपनी तरफ से विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच संसद के भीतर तनाव बढ़ गया है।

Latest News