विज्ञापन

International Cricket Council के CEO Geoff Allardice ने दिया इस्तीफा

Geoff Allardice resigns: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) ज्यॉफ एलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। इस्तीफे के बाद एलार्डिस ने कहा, आईसीसी के मुख्य कार्यकारी पद पर रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। इस दौरान हमने जो भी लक्ष्य हासिल किए उस पर मुझे गर्व है, चाहे वह.

Geoff Allardice resigns: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) ज्यॉफ एलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। इस्तीफे के बाद एलार्डिस ने कहा, आईसीसी के मुख्य कार्यकारी पद पर रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।

इस दौरान हमने जो भी लक्ष्य हासिल किए उस पर मुझे गर्व है, चाहे वह क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ले जाना हो या आईसीसी सदस्यों के लिए व्यवसायिक आधार तैयार करना। मैं आईसीसी के अध्यक्ष, बोर्ड के तमाम सदस्य और पूरे क्रिकेट समूह का पिछले 13 वर्षों में मुझे दिए अपार समर्थन करने के लिए आभारी हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाला समय क्रिकेट के लिए उत्सुकता भरा समय होगा और मैं इसके लिए वैश्विक क्रिकेट समूह को अपनी शुभेच्छाएं देता हूं।

आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार रात ज्यॉफ एलार्डिस के इस्तीफे की घोषण करते हुए कहा, मैं आईसीसी बोर्ड की ओर से ज्यॉफ का उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ले जाने में उन्होंने बहुत मेहनत की है। हम उनकी सेवा पाकर खुश हैं और हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में स्टेडियम की तैयारियों के लिए एलार्डिस के प्रबंधन से असंतुष्ट था। एलार्डिस के इस्तीफे के बाद आईसीसी में बड़े बदलाव होने वाले है।

Latest News