एक स्कूल की लड़की द्वारा 1969 में भविष्य के लिए लिखा गया निबंध, जिसमे से कई बातें आज हो रही है सच

हालांकि उसने 1969 में अपने निबंध में लिखा था कि साल 1980 कैसा होगा. लेकिन उसमें लिखी बातें, 1980 में न सही लेकिन आज के वक्त में सच हो गई हैं.

स्कूल जाने वाली एक लड़की ने करीब 55 साल पहले भविष्य पर एक निबंध लिखा था. जिसमे से कुछ लिखी बातें आज के वक्त में सच हो रही हैं. तब उस लड़की ने वो लिखा था तब लड़की 11 साल की थी. उसने वीडियो कॉलिंग को लेकर भी लिखा. जो कोरोना वायरस महामारी के बाद से लोगों की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगियों का हिस्सा बन गई है. उसने ये भी लिखा कि लोगों को खाने में मिलने वाले पोषक तत्व मात्र चुइंग गम से मिलेंगे. ऐसी चीज कुछ जगह मिलती भी हैं. उसने भविष्य में लोगों की जिंदगी और टेक्नोलॉजी पर लिखा था।

हालांकि उसने 1969 में अपने निबंध में लिखा था कि साल 1980 कैसा होगा. लेकिन उसमें लिखी बातें, 1980 में न सही लेकिन आज के वक्त में सच हो गई हैं.
जैसे कि 1969 में टेलीफोन चॉकोर आकार के बॉक्स जैसा था. जिसके ऊपर रिसीवर हुआ करता था. वो निबंध में लिखती है, ‘लेकिन अभी इसमें केवल रिसीवर है. लेकिन आप उन लोगों को देख भी पाएंगे, जिनसे आप बात कर रहे हैं, क्योंकि एक स्क्रीन होगी, जहां आप लोगों को देख सकेंगे. ये कुछ-कुछ टेलीविजन जैसा है.’ रोजा ने पति से मिले इस निबंध के बारे में लोगों को बताने का विचार किया. इस उम्मीद में कि इसे लिखने वाली लड़की तक ये पहुंच जाए, तो इस वक्त करीब 66 साल की होग।

रोजा कहती हैं, ‘जब मेरे पति ने मुझे बताया तो मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ. ये काफी दिलचस्प है. क्योंकि अगर इसे आज देखें तो लगता है कि इसमें लिखी कई बातें सच हो गई हैं. लेकिन वो बचपना था, उसे लगा कि ऐसा अगले 10 साल में हो जाएगा. मेरे पति को पहले भी सोफे और फर्निचर के नीचे कूड़ा कचरा मिल चुका है. लेकिन इससे ज्यादा दिलचस्प चीज कभी नहीं मिली.’

- विज्ञापन -

Latest News