होली- नयाग्रां सडक मार्ग पर मोहरी धांक में भारी भूस्खलन, तीन पंचायतो का संपर्क शेष विश्व से कटा

सोमवार को क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के चलते मंगलवार को गरोला में फिर से भूस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है।

भरमौर: जन -जातीय क्षेत्र भरमौर में भूस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है, अभी खडामुख -होली सडक मार्ग गरोला के समीप भूस्खलन के चलते सडक मार्ग 13वें दिन भी बहाल नहीं हो पाया, सोमवार को क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के चलते मंगलवार को गरोला में फिर से भूस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है।

मंगलवार सुबह होली -नयांग्रा सडक मार्ग पर होली से 6 किलोमीटर आगे मोहरी धांक में भी मंगलवार सुबह 5बजे के करीब भारी भूस्खलन होने से होली तहसील की तीन पंचायतें नयांग्रा, बजोल,व ग्रोडा का संपर्क शेष विश्व से कट गया जिससे की इस रास्ते से पैदल गुजर पाना भी किसी खतरे से खाली नहीं है।

कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग होली हेमराज ने यह जानकारी देते हुए बताया की विभाग द्वारा मार्ग बहाली के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन बार- बार भूस्खलन के चलते मार्ग बहाल नहीं हो पाया है व बुधवार को मार्ग बहाली की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News