Henley Passport Index 2024 की लिस्ट जारी, इस रैंकिंग को देख हो जाएंगे हैरान, भारत इस नंबर पर

नई दिल्ली: 2024 की हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की लिस्ट सामने आई है। जिसमे हम यह कह सकते की वो देश का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है एक मजबूत पासपोर्ट आपको बिना वीजा के जरूरत के दुनिया के किसी भी देश में घूमने की इज़ाज़त देता है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स देशों को उनके पासपोर्ट की ताकत के आधार पर रैंक करता है।

2024 में इस लिस्ट में सबसे ऊपर फ्रांस है। फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन पासपोर्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं, जिसके जरिए 194 देशों में बिना वीजा जाया जा सकता है। फिनलैंड, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, दूसरे नंबर पर हैं, जिससे 193 देश में बिना वीजा के एंट्री मिलेगी।भारत पिछले साल से एक पायदान नीचे गिरकर 85वें स्थान पर आ गया है।

लेकिन अब अच्छी बात ये है पहले जहां भारतीय पासपोर्ट पर केवल 60 देशों में जाया जा सकता था, वह संख्या अब बढ़कर 62 हो गई है। पाकिस्तान 106 नंबर का अपना रैंक बरकरार रखे हुए है, जो लिस्ट में नीचे से चौथा है। जबकि बांग्लादेश इस साल 101 से 102 पर पहुंच गया है। भारत का पड़ोसी मालदीव 58वें स्थान पर है, जिसके नागरिक 96वें देशों में बिना वीजा जा सकते हैं।

चीन ने कोरोना के बाद अपने टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई यूरोपीय देशों को वीजा-फ्री पहुंच प्रदान की है। जिससे उसके रैंकिंग में सुधार देखने को भी मिला है जहा पिछले साल वह 66वें नंबर पर था वही अब वो 60वें नंबर पर आ गया है। वही अमेरिका में भी सुधार दिखा वो 7वें नंबर से 6वे नंबर पर पहुँच गया है। सबसे खराब रैंकिंग वाले टॉप 5 पासपोर्ट में अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, पाकिस्तान और यमन आते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News