इस शख्स के एक फैसले ने बदल दी जिंदगी, महीने में 20 घंटे काम कर कमाता है करोड़ों, पढ़े पूरी खबर

नई द‍िल्‍ली: कभी-कभी मुश्किल वक्त में लिया गया फैसला आपकी जिंदगी बदल देता है। यह कहावत बिलकुल सच है। ऐसा ही कुछ हुआ है ग्राहम कोक्रेन के साथ। ग्राहम कोक्रेन ने एक समय एक फैसला लिया, जिससे उनकी जिंदगी ही बदल गई। उनके द्वारा लिए गए एक फैसले से आज वे हर महीने केवल 20.

नई द‍िल्‍ली: कभी-कभी मुश्किल वक्त में लिया गया फैसला आपकी जिंदगी बदल देता है। यह कहावत बिलकुल सच है। ऐसा ही कुछ हुआ है ग्राहम कोक्रेन के साथ। ग्राहम कोक्रेन ने एक समय एक फैसला लिया, जिससे उनकी जिंदगी ही बदल गई। उनके द्वारा लिए गए एक फैसले से आज वे हर महीने केवल 20 घंटे काम करते हैं और 1 करोड़ रुपए से अधिक कमाते हैं।

आइए जानते हैं उनकी कहानी
ग्राहम कोक्रेन को शुरू से ही संगीत से बहुत लगाव रहा है। वह शुरू से ही एक संगीतकार बनना चाहते थे। इसी शौक के चलते उन्होंने ऑडियो इंजीनियर की नौकरी की लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनकी नौकरी चली गई। यही वह समय था जब उन्होंने एक फैसला लिया और उस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। उस समय यह सिर्फ 26 वर्ष के थे। नौकरी जाने के बाद ग्राहम ने फुल टाइम प्रोडक्‍शन बिजनेस करने का फैसला किया। उनकी पत्‍नी एक फोटोग्राफर हैं। खराब वक्त में वे दोनों फ्रीलांस काम करके गुजारा कर रहे थे। उनके सामने कई मुश्किलें आईं लेकिन उन्होंने हौंसला नहीं हारा। उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन अब वे करोड़ों कमाते हैं। ये उनकी पैसिव इनकम मानी जाती है। वह काम न भी करें तो उनकी इनकम होती रहेगी।

ग्राहम को शुरू से ही संगीत से बहुत लगाव था और यही से उनके दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने ‘द रिकॉर्डिंग रेवोल्यूशन’ नाम से एक म्‍यूजिक ब्‍लॉग शुरू किया। इस ब्‍लॉग को शुरू करने के पीछे ग्राहम का उद्देश्य अधिक पैसा कमाना था। हालांकि ग्राहम को कुछ सालों का समय ये समझने में ही लग गया कि बिजनेस को लाभदायक कैसे बनाया जाए। पर 2022 में वह ऑनलाइन बिजनेस से काफी तगड़ी कमाई कर रहे हैं।

यह सप्‍ताह में कुल मिला कर 5 घंटे यानी महीने में करीब 20 घंटे ही काम करते हैं। द रिकॉर्डिंग रेवोल्यूशन की मदद से वे एक महीने में 30 लाख रु से अधिक कमा रहे हैं। वहीं ऑनलाइन कोचिंग बिजनेस से उनकी कमाई 90 लाख रु से ज्‍यादा है। ग्राहम ने अपने इस करियर की शुरुआत ब्‍लॉग और यूट्यूब चैनल से की। ग्राहम की तरह आप भी अपने शौक को अपना बिज़नेस बना सकते है। और अपनी जिंदगी और एक नए मुकाम पर ले जा सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News