UAE में ‘चांद’ को धरती पर उतारने की तैयारी, Dubai में बनेगा अनोखा Hotel

अबुधाबी: दुनिया में लगातार स्पेस टूरिज्म की बात हो रही है यानी कि लोग अंतरिक्ष में घूमने जा सकेंगे, वहां बने होटलों में रहेंगे। स्पेस टूरिज्म के तहत चांद पर होटल बनाने की बात हो रही है, लेकिन ये कब तक संभव होगा ये बता पाना मुश्किल है। चांद पर होटल बने न बने लेकिन.

अबुधाबी: दुनिया में लगातार स्पेस टूरिज्म की बात हो रही है यानी कि लोग अंतरिक्ष में घूमने जा सकेंगे, वहां बने होटलों में रहेंगे। स्पेस टूरिज्म के तहत चांद पर होटल बनाने की बात हो रही है, लेकिन ये कब तक संभव होगा ये बता पाना मुश्किल है। चांद पर होटल बने न बने लेकिन मून वर्ल्ड रिसॉर्ट की टीम धरती पर ही चांद को उतारना चाहती है। ये कंपनी चांद की तरह दिखने वाले होटल की एक सीरीज बनाना चाहती है। कंपनी गोलाकार आकृति के होटल दुबई में बनाना चाहती है।

यह होटल 360 डिग्री का गोलाकार होगा। इस होटल पर चांद के गड्ढे यानी क्रेटर भी बने होंगे। जगह की लोकेशन और अनुमतियों के आधार पर यह होटल 2,042 फुट की परिधि के साथ 224 मीटर ऊंचा हो सकता है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के उद्यमी और मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स के सह संस्थापक माइकल आर हेंडरसन ने बताया कि चंद्रमा के आकार का होटल हर कोई पहचान सकेगा। दुनिया के 8 अरब लोग इसे देखते हैं और हर कोई इसे पसंद करता है।

क्या होगा इसके अंदर
हेंडरसन के मुताबिक हर मून वर्ल्ड रिजॉर्ट बहुत ही शानदार होगा। यह एक पूरी तरह से एकीकृत डैस्टिनेशन रिसॉर्ट होंगे, जिसके अंदर बहुत सारे घटक पहले से ही होंगे। उदाहरण के लिए इसमें एक कन्वेंशन सेंटर, रेस्तरां और स्पा होगा। इसके अंदर स्पेस से जुड़ी अनोखी चीजें देखने को मिलेंगी। आर्टिस्टिक मॉडल में दिखाया गया है कि इसके अंदर अंतरिक्ष यान वाले इंटीरियर होंगे। हेंडरसन के मुताबिक जो लोग चंद्रमा पर जाने की ख्वाहिश रखते हैं उन्हें यह स्पेस में होने का अहसास कराएगा।

बनाए जाएंगे चार चांद
उन्होंने कहा कि चांद की सतह पर जाना कैसा होगा यह हम आपको अहसास कराएंगे। मून वर्ल्ड रिसॉर्ट दो दशकों से काम कर रहा है, लेकिन यह परियोजना जबरदस्त तकनीकी चुनौतियों के साथ आती है। हेंडरसन बताते हैं कि वह और सह-संस्थापक सैंड्रा जी मैथ्यू इसे वास्तविकता बनाने के लिए स्वतंत्र इंजीनियरों और आर्किटैक्ट्स के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि ऐसे चार चांद वाले होटल बनाए जाएं। एक उत्तरी अमरीका, एक यूरोप, एक खाड़ी देश और एक एशिया में होगा।

- विज्ञापन -

Latest News