OMG: इतना कम था बच्ची का वजन के दर्ज हो गया रिकॉर्ड बुक में नाम, डॉक्टर भी हुए हैरान

हमारे देश में बहुत सी ऐसी हैरतअंगेज चीजे होती हैं जो हम सब को बहुत हैरानी में डाल देती हैं। ऐसा ही एक केस वाकड में भी हुआ है, दरअसल वहां एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ जिसका वजन सिर्फ 400 ग्राम था। बता दें के इस बच्ची का नाम शिवन्या है और उसका जन्म.

हमारे देश में बहुत सी ऐसी हैरतअंगेज चीजे होती हैं जो हम सब को बहुत हैरानी में डाल देती हैं। ऐसा ही एक केस वाकड में भी हुआ है, दरअसल वहां एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ जिसका वजन सिर्फ 400 ग्राम था। बता दें के इस बच्ची का नाम शिवन्या है और उसका जन्म 6 महीने में ही हो गया था। आपको जानकर हैरानी होगी के शिवन्या का वजन दूध की आधे लीटर की थैली के बराबर था। सिर्फ यही नहीं बल्कि शिवन्या का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है।

डॉक्टर्स की मानें तो शिवन्या को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और अब अपने माता-पिता के साथ रह रही है। प्रीमैच्योर डिलीवरी के चलते शिवन्या को 94 दिनों के लिए डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया जिसके बाद 23 अगस्त 2022 को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। शिवन्या को जब अस्पताल से छुट्टी मिली तो उसका वजन 2,130 ग्राम (2 किलो 13 ग्राम) था। डॉक्टर्स ने बताया कि इस तरह के बच्चों की जीने की संभावना 0.5 फीसदी से भी कम होती है।

अब वह बाकी हेल्दी नवजात शिशुओं की तरह ही है. उसका वजन 4.5 किलो हो गया है और वह अच्छे से खाना भी खा रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि मां में जन्मजात असमानताओं के चलते शिवन्या की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई. डॉक्टर्स ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान शिवन्या की मां के दो यूट्रस थे. डबल यूट्रस एक काफी दुर्लभ जन्मजात असमानता होती है।

 

- विज्ञापन -

Latest News