Ducati ने भारत में लॉन्च की ये सुपर बाइक, जिसकी कीमत और फीचर जानकर रह जायेंगे दंग

डुकाटी ब्लैक शेड में ये बाइक एक प्रीमियम शानदार लुक देती है। आइए जानते हैं कि Ducati Panigale V2 ब्लैक में क्या-क्या फीचर्स हैं।

Ducati ने अपनी Panigale V2 सुपरस्पोर्ट बाइक को ब्लैक शेड भारत में लॉन्च किया है। ब्लैक शेड में लॉन्च हुई Ducati Panigale V2 Black की कीमत ‘डुकाटी रेड’ से 30,000 रुपये ज्यादा है। डुकाटी ब्लैक शेड में ये बाइक एक प्रीमियम शानदार लुक देती है। आइए जानते हैं कि Ducati Panigale V2 ब्लैक में क्या-क्या फीचर्स हैं।

देखने को मिलेंगे ये बदलाव

Ducati Panigale V2 ब्लैक में डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इस सुपरस्पोर्ट बाइक की डिजाइन डुकाटी पैनिगेल V4 से काफी मिलती है। इसमें ट्विन हेडलैंप और सिग्नेचर LED DRLs दिया गया है। वहीं पूरी बॉडी पर कंट्रास्ट रेड स्टिकर भी लगाए गए हैं। नई बाइक में 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फुल LED लाइटिंग, सैक्स स्टीयरिंग डैम्पर और ऑटो-ऑफ इंडिकेटर्स दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

डुकाटी पैनिगेल V2 ब्लैक में 955 cc, L-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 10,750 rpm पर 155 bhp और 9,000 rpm पर 104 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए ब्रेम्बो मोनोब्लॉक M 4.32 कैलिपर्स के साथ 320 mm ट्विन फ्रंट डिस्क और टू-पिस्टन केलिपर्स के साथ सिंगल 245 mm रियर डिस्क दी गई है।

डुकाटी पैनिगेल V2 दूसरी खासियत

बाइक में फुल LED लाइटिंग, सैक्स स्टीयरिंग डैम्पर और ऑटो-ऑफ इंडिकेटर दिया गया है। इसमें आपको GPS मॉड्यूल के साथ डेटा एनालाइज़र भी मिलेगा। इतना आपकी बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी दिया गया है। इस सभी फीचर्स के अलावा आपको इस बाइक में 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड, पावर मोड, कॉर्नरिंग ABS, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल EBC और ऑटो टायर कैलिब्रेशन भी मिलेगा।

बाइक की कीमत

डुकाटी पैनिगेल V2 ब्लैक बाइक की कीमत डुकाटी रेड से 30 हजार रुपये ज्यादा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 22.19 लाख रुपये है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही डुकाटी पैनिगेल V2 ब्लैक की डिलीवरी शुरू होगी। इसके समान कीमत में आने वाली BMW S 1000 RR और कावासाकी निंजा ZX-10R से टक्कर मिलने वाली है। ये बाइक 2.8 सेकंड में 0-97 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 270 किमी प्रति घंटा है।

- विज्ञापन -

Latest News