जलालाबाद में स्कूल जा रहे शिक्षकों के वाहन पर गिरा पेड़, 3 की हालत गंभीर

जलालाबाद: शिक्षकों को जलालाबाद से तरनतारन के वलटोहा गांव ले जा रहे वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में 3 शिक्षक घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण अचानक वाहन पर पेड़ गिर गया, जिससे यह खतरनाक हादसा हुआ। जलालाबाद से विधायक जगदीप गोल्डी कंबोज पहुंचे और.

जलालाबाद: शिक्षकों को जलालाबाद से तरनतारन के वलटोहा गांव ले जा रहे वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में 3 शिक्षक घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण अचानक वाहन पर पेड़ गिर गया, जिससे यह खतरनाक हादसा हुआ।

जलालाबाद से विधायक जगदीप गोल्डी कंबोज पहुंचे और घायलों का हाल जाना और हर संभव मदद की गुहार लगाई.हादसे के मुताबिक 2 शिक्षकों को फरीदकोट रेफर किया गया जबकि चार का जलालाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ।वाहन के चालक ने बताया कि सड़क पर पेड़ गिर गया था और बारिश के कारण वाहन ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ।

इस संबंध में नागरिक अस्पताल पहुंचे जलालाबाद के विधायक जगदीप गोल्डी कांबोज से हादसे के बारे में जानकारी की गयी.उन्होंने कहा, ”क्या यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है?” इसी तरह का हादसा हुआ जिसमें चार लोग मर गए, वे भी शिक्षक थे और जलालाबाद से तरनतारन जा रहे थे।विधायक से पूछा गया कि अगर उनके तबादले नजदीक होते तो ऐसे हादसे नहीं होते तो विधायक ने कहा कि वह इस संबंध में शिक्षा मंत्री से बात करेंगे और शिक्षकों के तबादलों को स्थानीय रखने का प्रयास करेंगे।

दुर्घटनास्थल पर मौजूद अमीरखास थाने के एएसआई चंद्रशेखर ने बताया कि हादसे के बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने पेड़ काटकर वाहन को बाहर निकाला और यातायात सुचारु रूप से चलाया जा रहा है. हादसे में घायल को अमीरखास थाने ले जाया गया।

- विज्ञापन -

Latest News