नेशनल डेस्क : केरल के तिरूवनंतपुरम में सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। तिरूवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की एक उड़ान से पक्षी टकराने की घटना सामने आई, जिसके कारण फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। खास बात यह थी कि जब विमान से पक्षी टकराया, तब उसमें कुल 179 यात्री सवार थे। यह घटना उड़ान भरने से ठीक पहले हुई थी, जिससे एक बड़े हादसे की आशंका पैदा हो गई थी।
तिरूवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी फ्लाइट
यह हादसा तिरूवनंतपुरम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की सुबह हुआ। अधिकारियों के अनुसार, इंडिगो की उड़ान 6E 6629, जो तिरूवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी, एक पक्षी से टकरा गई। इस घटना के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया। इसके चलते यात्रियों को एक नई उड़ान में शाम 6:30 बजे बिठाया गया।
Indigo एयरलाइंस का बयान
इंडिगो एयरलाइंस ने इस हादसे पर बयान जारी किया। कंपनी ने कहा, “24 मार्च को तिरूवनंतपुरम से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6629 पक्षी के टकराने के कारण अपने बे में वापस लौट आई। आवश्यक रखरखाव के बाद विमान फिर से परिचालन में आ जाएगा। इस दौरान यात्रियों को जलपान की सुविधा दी गई और हमारी टीम ग्राहकों की सहायता के लिए संपर्क प्वाइंट्स पर उपलब्ध थी।”
बर्ड हिट क्या है?
बर्ड हिट या बर्ड स्ट्राइक तब होता है जब कोई पक्षी विमान से टकराता है। यह घटना ज्यादातर हवाई अड्डे के पास होती है, जब विमान लैंडिंग या उड़ान भरने के लिए कम ऊंचाई पर होता है। बर्ड हिट से विमान को कभी-कभी कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन कई बार यह काफी घातक हो सकता है। ऐसे मामलों में विमान के इंजन का अचानक बंद हो जाना, इंजन में आग लगना या पंखों का ब्लेड क्षतिग्रस्त हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, बर्ड हिट की घटनाओं से दुनियाभर में 250 से ज्यादा विमान नष्ट हो चुके हैं।
पक्षी टकराने से विमान को होने वाले नुकसान
पक्षी के टकराने से विमान के इंजन पर गंभीर असर पड़ सकता है। इंजन बंद हो सकता है, या उसमें आग लग सकती है। इसके अलावा, विमान के पंखों का ब्लेड भी क्षतिग्रस्त हो सकता है, जिससे विमान की उड़ान में परेशानी आ सकती है। ऐसे समय में हादसे की संभावना बढ़ जाती है, खासकर जब विमान कम ऊंचाई पर होता है और उसके इंजन या अन्य महत्वपूर्ण हिस्से में कोई खामी आ जाती है।
तिरूवनंतपुरम में हुए इस बर्ड हिट मामले से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना विमानन सुरक्षा के लिहाज से एक अहम बिंदु है। इससे यह स्पष्ट होता है कि एयरलाइंस और हवाई अड्डों को बर्ड स्ट्राइक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की जरूरत है। इस घटना के बाद भी, यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इंडिगो ने फ्लाइट को वापस लाकर यात्रियों को दूसरे विमान में बैठाया।