Arunachal Pradesh में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तलाशी अभियान जारी

गुवाहाटीः अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि बोमडिला के पास परिचालन उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क.

गुवाहाटीः अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि बोमडिला के पास परिचालन उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया। उन्होंने कहा, कि ‘यह बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खोज एवं बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।’’ उनके अनुसार, विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

गुवाहाटी में सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया, कि ‘एक सैन्य उड्डयन चीता हेलीकॉप्टर की आज सुबह सवेरे नौ बजकर 15 मिनट पर हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी।’’ सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मनाडाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। विमान में सवार पायलट और सह-पायलट लापता हैं। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

- विज्ञापन -

Latest News