Atal Bihari Vajpayee Jayanti: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

देश के तीन बार रहे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की आज है 99वीं जयंती।

नई दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती (25 दिसंबर) पर उन्हें देशभर में श्रद्धांजलि दी गई। आज अटल बिहारी वाजपेई की 99 वीं जयंती है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और नड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

देशभर में बीजेपी मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। अगले साल 2024 में उनकी जन्मशती से पहले यह साल बेहद खास है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को “सदैव अटल स्मारक” पहुंचेंगे। उनकी जयंती. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके लिए सदैव अटल स्मारक को सजाया गया है और सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है |

तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। सबसे पहले वह 1996 में 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री बने थे। बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। सहयोगियों द्वारा समर्थन वापस लेने के कारण 13 महीने बाद 1999 में फिर से आम चुनाव हुए। 13 अक्टूबर 1999 को वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इस बार उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया |

मोदी सरकार ने दिया भारत रत्न
तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब ने घर जाकर दिया था सम्मान अटल बिहारी वाजपेयी देश के उन नेताओं में से एक थे जिन्हें पार्टी दायरे से बाहर हर किसी से सम्मान मिलता था। इसके बावजूद दिसंबर 2014 में अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई। मार्च 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रोटोकॉल तोड़कर अटल जी के घर गए और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया |

16 अगस्त 2018 में हुई था निधन
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 1924 में आज ही के दिन जन्म हुआ था। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता बने जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। उनका 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था।

PM Narinder Modi President Draupadi Murmu Home Minister Amit Shah BJP National Chief Nadda paid tribute former PM Atal Bihari Vajpayee। 99th birth anniversary

- विज्ञापन -

Latest News