BJP released resolution letter Part-3 ; नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने संकल्प पत्र को तीन भागों में जारी करने की योजना बनाई है। पार्टी का यह चुनावी अभियान दिल्ली के विकास और जनता की समस्याओं को हल करने के वादों पर केंद्रित है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी कर दिया है। उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा कि यह केवल कोरे वादे नहीं है, हम चुनाव को गंभीरता से लेते है…
HM Shri @AmitShah releases BJP Sankalp Patra for Delhi Assembly Elections in New Delhi.#BJPKeSankalp https://t.co/u58npRsQg9
— BJP (@BJP4India) January 25, 2025
दिल्ली चुनाव के लिए BJP का अंतिम संकल्प पत्र
दरअसल, आज यानि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संकल्प पत्र का तीसरा और अंतिम हिस्सा पेश किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा, “आज हम दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारी पार्टी जो वादे करती है, उसे पूरा भी करती है। हमने इस संकल्प पत्र को तैयार करने से पहले बहुत से लोगों से सुझाव लिया था, ताकि यह जनता की वास्तविक जरूरतों को पूरा कर सके।” उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों से वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। फिर वह भोला सा चेहरा लेकर सामने आ जाते हैं।”
अमित शाह का आप पर हमला…
अमित शाह ने केजरीवाल के वादों का मजाक उड़ाते हुए कहा, “केजरीवाल जी कहते थे कि उनका कोई मंत्री बंगला नहीं लेगा, लेकिन आज वह खुद शीश महल में रहते हैं। आपने तो मंदिर और स्कूलों को भी नहीं बख्शा। शराब के घोटाले के बारे में भी आपने कुछ नहीं किया।” उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, “आप यमुना में डुबकी लगाकर दिखाइए या फिर कुंभ में जाकर गंगा में डुबकी लगा लीजिए।”
मोहल्ला क्लिनिक पर भी निशाना
अमित शाह ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक योजना पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का झांसा देकर दिल्ली की जनता को कोई आधुनिक अस्पताल नहीं दिया। आप सिर्फ बेल पर बाहर हैं और कूड़े के पहाड़ का कोई समाधान नहीं निकाला। दिल्ली की जनता कितनी परेशान है, इस पर कुछ नहीं किया गया।” उन्होंने कहा, “आपने 8 लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन दिल्ली में अब तक इतना बड़ा करप्शन कभी नहीं हुआ है।”
बीजेपी के संकल्प पत्रों में किए गए वादे
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने तीन संकल्प पत्र जारी किए हैं। इन संकल्प पत्रों में पार्टी ने विभिन्न वर्गों के लिए कई योजनाओं और वादों का उल्लेख किया है। यहाँ पर हम उन वादों और योजनाओं को विस्तार से समझेंगे:
BJP का तीसरा संकल्प पत्र
BJP का दूसरा संकल्प पत्र
BJP का पहला संकल्प पत्र
बीजेपी के संकल्प पत्र में दिल्ली के नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है। महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, गिग श्रमिकों और गरीब वर्ग के लिए योजनाएं तैयार की गई हैं। इन वादों का उद्देश्य दिल्ली में विकास को गति देना और विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए काम करना है।