नेशनल डेस्क : मुंबई के दिंडोसी एरिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। जी हां, बता दें कि एक 20 साल के लड़के ने 78 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बालात्कार जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। वहीं अब पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर आरोपी युवक प्रकाश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया
दरअसल, यह पूरा मामला मुंबई के दिंडोसी एरिया का है। वहीं पीड़ित के घरवालों के कहने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 64(1) और 332(B) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस अपराध को प्रकाश मौर्य के द्वारा उस समय अंजाम दिया गया जब वह अपने घर पर अकेली थी। इस पूरे मामले के खुलासा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुआ।
महिला डिमेंशिया और मेमोरी लॉस से पीड़ित थी
बुजुर्ग महिला डिमेंशिया और मेमोरी लॉस की बीमारी से पीड़ित थी, जिसके कारण वह अपना ध्यान रखने में असमर्थ थी। इसके बावजूद, आरोपी ने उनका शोषण किया, जो पुलिस के लिए एक गंभीर मामला बन गया है।