हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि : Amit Shah

केंद्र सरकार ने इस दिन को मनाने के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी की थी।

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि हर वर्ष 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है और इससे युवाओं में ‘देशभक्ति की लौ’ प्रज्वलित होगी। केंद्र सरकार ने इस दिन को मनाने के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी की थी। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद मुक्ति आंदोलन के शहीदों के सम्मान में हर साल 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने हैदराबाद क्षेत्र को क्रूर निजाम शासन से मुक्त कराकर भारत का हिस्सा बनाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। शाह ने कहा, कि ‘ मैं मोदी जी के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं, जो युवाओं में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित करेगा और स्वतंत्रता आंदोलन के हमारे प्रतीकों को अमर कर देगा।’’ अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रलय ने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को भारत की आजादी के बाद 13 महीने तक हैदराबाद को आजादी नहीं मिली और वह निजामशाही के अधीन रहा। हैदराबाद क्षेत्र को ‘ऑपरेशन पोलो’ नामक पुलिस कार्रवाई के बाद 17 सितंबर, 1948 को निजाम के शासन से मुक्त कराया गया।

अधिसूचना के मुताबिक निजी मिलिशिया ‘रजाकारों’ने अत्याचार किए थे और हैदराबाद में तत्कालीन निजामशाही का बचाव किया था। जब भारत को स्वतंत्रता मिली, तो रजाकारों ने भारत संघ के साथ इसके विलय का विरोध करते हुए हैदराबाद राज्य को या तो पाकिस्तान में शामिल होने या मुस्लिम प्रभुत्व राज्य बनने का आह्वान किया। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक हैदराबाद के लोगों ने इस क्षेत्र को भारत संघ में विलय करने के लिए ‘रजाकारों’ के अत्याचारों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी।

तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पहल पर 17 सितंबर, 1948 को सैन्य कार्रवाई के बाद तत्कालीन हैदराबाद राज्य को भारत संघ में मिला लिया गया था। मोदी सरकार पिछले कुछ सालों से 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे।

- विज्ञापन -

Latest News