Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ को मिलेगा आज नया मेयर, जानिए कौन मार सकता है बाजी

चंडीगढ़ को आज नया मेयर मिलने वाला है। जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

चंडीगढ़ को आज नया मेयर मिलने वाला है। जिसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर जंग होने जा रही है। इसी के साथ आपको बताते चले कि चंडीगढ़ में आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। जिसके चलते कांग्रेस आप पर भारी पड़ती नजर आ रही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।

बताते चले कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। कुल 35 सीटों पर चुनाव लड़े जा रहे हैं। यहां भाजपा के 14 सहित सांसद, आप के 13, कांग्रेस के 7 व शिरोमणि अकाली दल का 1 उम्मीदवार है। मेयर सीट पर आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार व कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर, सीनियर डिप्टी मेयर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गावी और भाजपा उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधू व डिप्टी मेयर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला देवी व भाजपा उम्मीदवार रजिंदर शर्मा में यह चुनाव होने जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News