अमृतसर (गगन शर्मा): अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित रेस्टोरेंट रॉयल फूड नेशन की बिल्डिंग में रहने वाला 33 वर्षीय युवक राम सरूप का शव बरामद हुआ है। वह पिछले 19 दिनों से लापता बताया जा रहा था और आज बगल बिल्डिंग की लिफ्ट में उसका शव मिलने से परिवार में मातम पसर गया। उसके परिजनों ने बताया कि राम सरूप काफी समय से रॉयल फूड नेशन बिल्डिंग में रहता था, वह गत 1 फरवरी से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रंजीत एवेन्यू थाने में भी दर्ज कराई गई थी।
जब हमें इस बात का पता चला तो हम उस बिल्डिंग में पहुंचे, लेकिन पुलिस ने हमें उसके घर नहीं जाने दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और हमें सिर्फ उसकी शिनाख्त के लिए बुलाया गया। परिजनों का कहना है कि वह पुलिस अधिकारियों से इस जगह का सीसीटीवी वीडियो लेने के लिए कहते रहे लेकिन पुलिस अधिकारी ने हमारी एक नहीं सुनी।
परिजनों ने बताया कि वह इस रेस्टोरेंट के मालिक को कई बार फोन किया लेकिन वह बार-बार कहते रहे कि वह बाहर गया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर राम सरूप का शव मिला है वहां से तेल की गंध आ रही थी जैसे किसी ने निशान मिटाने की कोशिश की हो। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।