IPL 2024, GT vs DC, 40th Match: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 40वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है।

IPL2024, GT vs DC, 40th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 40वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं तो दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से हराया था। हालांकि, उसके बाद जहां दिल्ली सनराइजर्स से हार गई, वहीं गुजरात ने पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की थी। आज के मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। यह शुभमन का 100वां आईपीएल मैच है। दिल्ली की टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर की जगह शाई होप और ललित यादव की जगह सुमित कुमार को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

गुजरात को कप्तान गिल से बड़ी पारी की आस 

शुभमन गिल की अगुआई में गुजरात टीम के प्रदर्शन में भी निरंतरता नहीं है लेकिन पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। वह जीत की लय कायम रखना चाहेंगे। कप्तान गिल से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। साई सुदर्शन, डेविड मिलर और अजमतुल्लाह ओमरजेई भी बल्ले से योगदान देना चाहेंगे। राहुल तेवतिया पारी के अंत में फिर बड़े शॉट लगाने के प्रयास में रहेंगे। गेंदबाजी में अनुभवी मोहित शर्मा, नूर अहमद और राशिद खान पर बहुत कुछ दारोमदार रहेगा। 

पंत की कप्तानी की परीक्षा

ऋषभ पंत की नेतृत्व क्षमता की बुधवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में परीक्षा होगी। दिल्ली को अपने घरेलू मैदान में गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी। दिल्ली को घर में अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन की हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इससे पहले टीम दो मैच से जीतती आ रही थी।

================================== 

दिल्ली ने गुजरात को हराया

आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन और अक्षर पटेल ने 66 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर की समाप्त के बाद आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी। डेविड मिलर ने 23 गेंद में 55 रन और साई सुदर्शन ने 39 गेंद में 65 रन की पारी खेली। यह गुजरात की दिल्ली के खिलाफ लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अहमदाबाद में भी दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की थी। 

इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर आ गई है। उसने नौ मैचों में से चार में जीत हासिल की है। वहीं, गुजरात की टीम सातवें से आठवें स्थान पर लुढ़क गई है। उसने भी नौ में से पांच मैच गंवाए हैं और उसके भी आठ अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट में गुजरात की टीम दिल्ली से पीछे है। दिल्ली का अगला मैच 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से दिल्ली में ही है। वहीं, गुजरात की टीम अपना अगला मैच 28 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी।

दिल्ली में पंत का तूफान, गुजरात को 225 रन का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 225 रन का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में पांच चौके और आठ छक्के की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में 97 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। पंत ने 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा के ओवर में 31 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में चार छक्के लगाए और एक चौका भी जड़ा। दिल्ली ने एक वक्त 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल और पंत के बीच 113 रन की साझेदारी हुई। अक्षर 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 18 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी हुई। इसकी बदौलत दिल्ली ने विशाल स्कोर खड़ा किया है।

================================== 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर।
इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।

DC = 224/4 (20) Delhi Capitals won by 4 runs

GT 220/8 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Rishabh Pant


- विज्ञापन -

Latest News