DGP Gaurav Yadav ने किया स्पष्ट, पंजाब में नहीं हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कोई भी इंटरव्यू

चंडीगढ़ : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बकायदा स्पष्ट किया कि दो दिन पहले प्रसारित हुए लॉरेंस के इंटरव्यू का पंजाब से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी दिखाई जिनमें लॉरेंस बिश्नोई छोटे बालों और कटी हुई दाढ़ी में है। जबकि ये तस्वीरें सिर्फ.

चंडीगढ़ : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बकायदा स्पष्ट किया कि दो दिन पहले प्रसारित हुए लॉरेंस के इंटरव्यू का पंजाब से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी दिखाई जिनमें लॉरेंस बिश्नोई छोटे बालों और कटी हुई दाढ़ी में है। जबकि ये तस्वीरें सिर्फ 5-6 दिन पुरानी हैं। डीजीपी ने दावा किया कि ये तस्वीरें गैंगस्टर को हाल ही में कोर्ट में पेश किए जाने दौरान की हैं। जिसमें वह अलग दिखाई दे रहा है लेकिन इंटरव्यू में इन तस्वीरों से बिल्कुल भिन्न छवि है। इंटरव्यू दौरान उसके लम्बे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी है और टी-शर्ट भी पीले रंग की पहनी हुई है। जो उसने पंजाब में रहते हुए कभी इस्तेमाल नहीं की।

इसके अलावा डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस की छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है और किसी पुराने इंटरव्यू को दिखा कर साबित करने की कोशिश की जा रही है की यह पंजाब की ही किसी जेल से किया गया है। हालांकि पत्रकारों ने डीजीपी से कई तरह के सवाल किए लेकिन उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया यहां तक कि उन्होंने पंजाब के मुख्य सचिव वीके जंजुआ द्वारा जांच के आदेश वाली लेटर भी न देखने की बात कही। इसके लिए डीजीपी ने कहा कि वह अमृतसर में थे जिस कारण उन्होंने जांच के आदेश वाली लेटर नहीं देखी।

- विज्ञापन -

Latest News