नई दिल्ली : भारत सरकार ने इस साल के लिए ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है। खेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, चार एथलीटों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इनमें ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार शामिल हैं।
ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेता
पुरस्कार वितरण
चारों एथलीटों को 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति के हाथों ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
अर्जुन अवॉर्ड के लिए 32 खिलाड़ियों का चयन
खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए 32 खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की है, जिसमें 17 पैरा एथलीट भी शामिल हैं। यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
बता दें कि इस साल के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए दिग्गज एथलीट सुचा सिंह और मुरलीकांत राजाराम पेटकर का नाम चुना गया है। इन दोनों ने अपने-अपने खेलों में उल्लेखनीय योगदान दिया और भारत का नाम रोशन किया। ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा ने भारतीय खेल जगत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। इन एथलीटों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है। इन पुरस्कारों से न केवल इन एथलीटों को सम्मान मिलेगा, बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।