Election Results : छत्तीसगढ़-राजस्थान और MP में नतीजे साफ, कांग्रेस पीछे

विधानसभा चुनाव 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना (Election Result 2023) हो रही है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस आगे है। चुनावी नतीजों में साफ दिख रहा है कि मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार होगी। वहीं.

विधानसभा चुनाव 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना (Election Result 2023) हो रही है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस आगे है।

चुनावी नतीजों में साफ दिख रहा है कि मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार होगी। वहीं कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को गंवा दिया है,लेकिन उसने BRS पार्टी से तेलंगाना को छीन लिया है।चारों राज्यों में मतगणना की पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए…

मध्य प्रदेश का पहला रुझान आया
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला रुझान आ गया है। इसमें कांग्रेस आगे है।

विधानसभा चुनाव के रुझानों में तगड़ा घमासान
शुरुआती रुझान आने लगे हैं. मध्य प्रदेश में 9 पर बीजेपी तो 12 पर कांग्रेस आगे है। वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी 12 तो कांग्रेस 11 पर आगे है. राजस्थान में बीजेपी 20 और कांग्रेस 9 पर आगे है।

राजस्थान की VIP सीटों का क्या हाल
राजस्थान की वीआईपी सीटों की बात करें तो सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़ आगे चल रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल पीछे हुए
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी के विजय बघेल आगे हैं।

मध्य प्रदेश की VIP सीटों का हाल
– शिवराज सिंह चौहान (सीएम)- बुधनी से आगे
– नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री) – दतिया से पीछे
– कमलनाथ (पूर्व सीएम) – छिंदवाड़ा से आगे

राजस्थान VIP सीट का नंबर
Posted by :- Vishnu Rawal
– सरदारपुरा – सीएम अशोक गहलोत आगे
– झोटवाड़ा – राज्यवर्धन राठौर (पीछे), अभिषेक चौधरी (कांग्रेस) आगे
– वसुंधरा राजे – आगे
– सचिन पायलट – आगे

Election Results 2023 : एमपी में रुझानों में बीजेपी को बहुमत
एमपी में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. पार्टी 114 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 97 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार की वापसी होती दिख रही है। पार्टी 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, राजस्थान में कांटे की टक्कर है. बीजेपी 99, कांग्रेस 95 पर आगे चल रही है।

Telangana Election Results: तेलंगाना में कांग्रेस आगे
रुझानों में तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. पार्टी 64 सीटों पर आगे चल रही है. सत्ताधारी बीआरएस 35 सीटों पर आगे चल रही है।

Madhya Pradesh Election : नरेंद्र सिंह तोमर आगे
मध्यप्रदेश की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं .इस बार बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा है।

राजस्थान में बीजेपी बहुमत के करीब
रुझानों में राजस्थान में बीजेपी बहुमत के करीब आती दिख रही है। पार्टी 199 में से 98 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 89 सीटों पर आगे चल रही है।

Election Results 2023 : चारों राज्यों में तस्वीर लगभग साफ
मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. रुझानों में एमपी-राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वहीं, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।

शिवराज सिंह ने शेयर किया ट्वीट, जनता के आशीर्वाद से बन रही बीजेपी सरकार

 

छत्तीसगढ़ की आरंग, रायपुर पश्चिम, सक्ती, रायपुर ग्रामीण, बिंद्रानवागढ़ से कांग्रेस आगे है। वहीं बिलासपुर में बीजेपी आगे।

Rajasthan results
राजस्थान के तिजारा के पहले राउंड में बीजेपी के ब्लाकनाथ 5000 वोट से आगे हैं। वहीँ सचिन पायलट अपनी से पीछे चल रहें हैं।

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी आगे
चुनाव आयोग के डेटा के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त है. यहां अब तक बीजेपी 23, वहीं कांग्रेस 18 पर आगे है.

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में 7 मंत्री पीछे
छत्तीसगढ़ राज्य में फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच बघेल के सात मंत्री पीछे चल रहे हैं-
मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
मंत्री मोहन मरकाम पीछे
मंत्री कवासी लखमा पीछे
मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे
मंत्री अमरजीत भगत पीछे
मंत्री रुद्र गुरु पीछे
मंत्री अनिला भेड़िया पीछे

Chhattisgarh Election News: छत्तीसगढ़ में उलटफेर
छत्तीसगढ़ में अब उलटफेर हो गया है। यहां कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी सरकार बनती दिख रही है।

6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की मीटिंग
चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की मीटिंग बुलाई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था।

Rajasthan Election Results: वसुंधरा राजे करीब 13 हजार वोटों से आगे
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से 13 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। इसके अलावा बांदीकुई से कांग्रेस के गजराज खटाणा 5671 वोटों से, खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 195 वोट से आगे हैं।

Telangana Election Results: सीएम KCR पिछड़े
तेलंगाना में कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे है। जहां वह बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। वहां कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है। वहीं सत्ताधारी BRS 37 पर आगे है।

छात्रनेता रविंद्र भाटी ने चौंकाया
राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे छात्रनेता रविंद्र भाटी ने सबको चौंका दिया है. वह फिलहाल सात हजार वोटों से आगे हैं। उन्होंने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा।

Rajasthan Election Results: भरतपुर जिले की सीटों का क्या हाल
राजस्थान के भरतपुर जिले का हाल-
भरतपुर विधानसभा- आरएलडी आगे
नदबई – भाजपा आगे
नगर – कांग्रेस आगे
वैर – भाजपा आगे
बयाना – निर्दलीय आगे
कामा – निर्दलीय आगे
कुम्हेर डीग – कांग्रेस आगे

छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार बीजेपी
रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अब छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार पहुंच गई है। MP-राजस्थान में कांग्रेस की सीट तेजी से घट रही हैं।

EVM के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. इसमें कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है। इस बीच दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर EVM के खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई है।

Rajasthan Election Results: राजस्थान में किसे सीएम बना सकती है बीजेपी?
राजस्थान में बीजेपी बंपर सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी अभी 160 सीटों पर आगे है। इस बीच चर्चा सीएम चेहरे को लेकर होने लगी है. इस चर्चा में कुछ नाम प्रमुख तौर पर सामने हैं।

पहला नाम दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे का है. लिस्ट में दीया कुमारी भी हैं। इस लिस्ट में भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री), ओम बिरला (लोकसभा स्पीकर), गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री), अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री), सांसद बालकनाथ के नाम पर चर्चा है।

Chorasi vidhan sabha chunav: विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आया
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. इसमें भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत विजयी हुए हैं. वह राजस्थान की चोरासी सीट से उम्मीदवार थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुशील कटारा और कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को हराया है। राजकुमार रोत करीब 70 हजार वोटों से जीते हैं।

राजस्थान की एक और सीट का नतीजा आया
विधानसभा चुनाव में अब तक दो सीटों का नतीजा आ गया है। ये दोनों ही सीटें राजस्थान की हैं। इसमें पिंडवाड़ा आबू सीट शामिल है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार समाराम विजयी हुए हैं. उन्होंने 13094 वोटों से जीत दर्ज की।

बीजेपी के खाते में दूसरी सीट
राजस्थान की कुल 199 सीटों में से अब तक तीन सीटों के नतीजे आ गए हैं। मनोहर थाना विधानसभा सीट से बीजेपी के गोविंद प्रसाद जीते हैं। उनको 85304 वोट मिले थे।

 

- विज्ञापन -

Latest News