जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार सुबह गोलियों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह बांदीपोरा जिले के अरागाम गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई। अधिकारियों ने बताया, ‘इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर.

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार सुबह गोलियों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह बांदीपोरा जिले के अरागाम गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई। अधिकारियों ने बताया, ‘इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी। कुछ देर बाद गोलीबारी बंद हो गई। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।‘

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने और एक सुचारू, सुरक्षित तथा घटना-मुक्त अमरनाथ यात्र सुनिश्चित करने की सलाह दी।

केंद्र के सख्त निर्देश के मद्देनजर, सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में आतंकवादियों और उनके समर्थकों को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने की उम्मीद है।

- विज्ञापन -

Latest News