किसान हुए मालामाल, 400 – 500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका गन्ना

हरियाणा: नूंह जिले के पुनहाना खंड के मामलीका गांव के गन्ना उत्पादक किसान खुश है। किसानों की खुशी की वजह है। सरकार द्वारा अच्छे दाम मिलना, लेकिन नूंह जिले के इस गांव के किसानों को सरकारी भाव से भी अच्छा भाव खेतों में ही मिल रहा है। खरीददार अपनी ट्रैक्टर – ट्राली या फिर रिक्शा.

हरियाणा: नूंह जिले के पुनहाना खंड के मामलीका गांव के गन्ना उत्पादक किसान खुश है। किसानों की खुशी की वजह है। सरकार द्वारा अच्छे दाम मिलना, लेकिन नूंह जिले के इस गांव के किसानों को सरकारी भाव से भी अच्छा भाव खेतों में ही मिल रहा है। खरीददार अपनी ट्रैक्टर – ट्राली या फिर रिक्शा लेकर खेतों में ही किसान के पास पहुंच जाते हैं और 400 – 500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने को खरीद कर इलाके के गांव में बेचते हैं। हरियाणा सरकार ने इस बार गन्ने का भाव 386 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया है और अगले साल से 400 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का भाव बढ़ने का भरोसा दिलाया है, लेकिन सरकार के भाव से भी अधिक नूंह जिले के इस गांव के किसानों को भाव मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। किसानों के चेहरे पर खुशी है।

किसान परंपरागत खेती को छोड़कर इस गन्ने की खेती को अपना रहा है। इस गांव के किसानों ने अन्य गांव के किसानों से भी मांग की है कि परंपरागत खेती को छोड़कर गन्ने की खेती अपना कर किसान अपनी आजीविका को बेहतर बना सकता है। कुल मिलाकर गन्ने की फसल के कई लाभ हैं। जिससे किसान खुशहाल दिखाई दे रहा है। ट्रेक्टर – ट्राली और रिक्शा से गन्ना ले जाकर गांव में बेचने वाले दर्जनों लोग 800 – 1000 रुपए कमा लेते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News