G-20 शिखर सम्मेलनः पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खास खबर

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, सभी तैयारियां जोरों पर नई दिल्लीः इस वर्ष भारत शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और इसमें यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के 30 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली.

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, सभी तैयारियां जोरों पर

नई दिल्लीः इस वर्ष भारत शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और इसमें यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के 30 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जी-20 नेताओं का यह शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान के नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र- भारत मंडपम में आयोजित होगा। इसके लिए विदेशी मेहमानों के दिल्ली आना सात सितंबर से शुरू हो जाएगा। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और इस दिशा में हर जरूरी कदम उठा रही है।

राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। आयोजन स्थलों को फुल प्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अपनी रणनीति बना रही हैं। इसके लिए सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं, दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की भी तैयारियां पूरी हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वास्तविक समय के ट्रैफिक अपडेट के लिए अपनी जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाई है। इसका काम जी-20 शिखर और हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी आदि से आने-जाने के लिए मार्गों का सुझाव देना होगा। 8 सितंबर से 10 सितंबर तक राजधानी में सभी सरकारी कार्यालय, बैंक और बैंक इस कार्यक्रम के कारण बंद रहेंगे।

सम्मेलन के दौरान 160 उड़ानें रहेंगी रद्द

दुनिया के प्रमुख स्थापित और उभरते देशों के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जी-20 विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए भारत में विश्व नेताओं की सबसे बड़ी बैठकों में से एक होने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले वीआईपी लोगों ने दिल्ली और गुरुग्राम के होटलों में 3,500 से अधिक होटल कमरे आरक्षित किए हैं। कार्यक्रम के चलते लगभग 160 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

इन होटलों में ठहरेंगे मेहमान

दिल्ली में अशोका, ताज पैलेस, आईटीसी मौर्य, शांगरी-ला, ले मेरिडियन, द ललित, द लीला, इम्पीरियल और ओबेरॉय होटल कुछ बेहतरीन 5 सितारा होटल हैं।

जी-20 सम्मेलन में कौन से देश मौजूद हैं?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन में अपनी उपस्थिति की घोषणा की है। यहां वह 7 सितंबर को पहुंचने वाले हैं। विदेशी नेताओं के साथ, अमेरिकी राष्ट्रपति के यूक्रेन में युद्ध सहित कई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने की उम्मीद है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी हिस्सा लेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी संकेत दिए हैं कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने शिखर सम्मेलन के निमंत्रण से यूक्रेन को बाहर रखे जाने पर भी खेद जताया। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने पिछले महीने घोषणा की थी कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं। सुनक संभव: शांगरी ला होटल में ठहरेंगे।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी आने की उम्मीद!

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है। उनके ताजमहल में रहने की संभावना है और उनके साथ 46 वाहन लाए जाने की उम्मीद है। भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जेई बोक के अनुसार, राष्ट्रपति यून सुक येओल दिल्ली में शिखर सम्मेलन में आ रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में जाएंगे। नई दिल्ली में उनके क्लैरिज होटल में ठहरने की संभावना है।

ये देश भी होंगे शामिल

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानिया के अनुसार यह बैठक नौ से 10 सितंबर तक होगी। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के तहत इंडोनेशिया, फिलीपींस और भारत की यात्रा करेंगे। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन अपने समूह के साथ ओबेरॉय होटल में ठहरेंगे। वह शिखर सम्मेलन में अन्य नेताओं के साथ जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे, जो उनके एजेंडे में महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। बैठक के बाद एर्दोगन 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शिखर सम्मेलन में शामिल होंगी।

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे यह देश ?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि वह विशेष सैन्य अभियानों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पिछले साल इंडोनेशिया में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ ही पुतिन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था। इनमें सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, जापान, इटली, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना उन कई देशों में से कुछ हैं जिन्होंने अभी तक घोषणा नहीं की है कि वे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले अतिथि देश

शिखर सम्मेलन में कुछ अतिथि देश भी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इनमें विशेष रूप से नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस और नाइजीरिया शामिल हैं।

8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद!

दिल्ली पुलिस ने जी- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) को मेट्रो स्टेशन के कई एंट्री गेट बंद रखने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस ने वीआईपी मार्गों की ओर खुलने वाले स्टेशन के गेट बंद करने के लिए दिल्ली मेट्रो को एक पत्र लिखा है। इसके अलावा पुलिस ने वीवीआईपी मेहमानों के ठहरने वाले स्थान और शिखर सम्मेलन स्थल की ओर खुलने वाले मेट्रो स्टेशन के गेट बंद करने को कहा है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते डीएमआरसी से खान मार्केट के तीन, मोती बाग के दो और आईटीओ के पांच स्टेशनों सहित 20 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों के गेट को 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद करने के लिए कहा है।

इन इलाकों में वीकली बाजार रहेंगे बंद

एमसीडी अधिकारियों के अनुसार, सभी 12 जोन मिला कर लगभग 290 वीकली बाजार दिल्ली के अंदर लगते हैं। इन बाजारों में लोग ताजी और हरी सब्जियों के अलावा अन्य सब्जियों एवं घरेलू सामानों की खरीदारी करते हैं। जिस कारण इन बाजारों में अत्यधिक भीड़ होती है। अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट दिल्ली के दोनों जोन मिला कर करीब 108 वीकली बाजार हैं। वहीं, नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में कुल 105 वीकली बाजार हैं। इनमें से लक्ष्मी नगर, शकरपुर और मयूर विहार इलाकों के आसपास लगने वाले वीकली बाजारों को बंद कराया जा सकता है, क्योंकि ये भी सम्मेलन स्थल के आसपास ही स्थित हैं।

दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को किया गया रद्द, कई ट्रेनें हुई डाइवर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक की तैयारियों जोर-शोर से हो रही हैं। उधर उत्तर रेलवे ने सम्मेलन के चलते दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 12 ट्रेनों का टर्मिनेट स्टेशन बदला है। साथ ही 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है। सोनीपत होकर निकलने वाली दिल्ली-पानीपत रूट की आधा दर्जन ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। रेलवे के अनुसार, 9, 10 और 11 सितंबर को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

- विज्ञापन -

Latest News