‘लगता है अपने हल्के में कम जाते हैं’…प्रताप बाजवा के आम आदमी क्लिनिक को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री का जवाब

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा सेशन के दूसरे दिन की कार्यवाई शुरू हो चुकी है। इस दौरान प्रश्नकाल में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से पंजाब में खोले जा रहे नए मेडिकल कॉलेजों की मौजूदा स्थिति और गुरदासपुर जिले में कोई मेडिकल कॉलेज खोले जाने के बारे में सवाल किया।.

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा सेशन के दूसरे दिन की कार्यवाई शुरू हो चुकी है। इस दौरान प्रश्नकाल में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह से पंजाब में खोले जा रहे नए मेडिकल कॉलेजों की मौजूदा स्थिति और गुरदासपुर जिले में कोई मेडिकल कॉलेज खोले जाने के बारे में सवाल किया। जिस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय ने 4 एनएल नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है, जिनमे गुरदासपुर में कोई मेडिकल कॉलेज खोले जाने की फिलहाल तजवीज नहीं है। जबकि जो 16 नए मेडिकल खोले जायेंगे उनमें गुरदासपुर में भी मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि कल नेता विपक्ष प्रताप बाजवा ने उनके हल्के कादियां में एक भी आम आदमी क्लिनिक न होने की बात कही थी जबकि उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि उनके हल्के में 4 आम आदमी क्लिनिक चल रहे है। लगता है प्रताप बाजवा अपने हल्के में कम जाते हैं ज्यादातर चंडीगढ़ ही रहते है।

शून्यकाल में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने सरकारी मुलाजिमों की ओल्ड पेंशन स्कीम और डीए का मुद्दा उठाया। प्रताप बाजवा ने कहा ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर एलान किया गया था, इसकी इंप्लीमेंटेशन कब होगी। मुलाजिमों का 12 प्रतिशत डीए कब तक दिया जायेगा। सुखजिंदर रंधावा ने भी कलानौर के शहीद सुखविंदर सिंह काहलों हॉस्पिटल में सुविधाओं के अभाव का मुद्दा सदन में उठाया।

- विज्ञापन -

Latest News