Asia Cup 2023, IND vs BAN, 6th Match: एशिया कप में भारत की पहली हार, बांग्लादेश ने छह रन से दी मात, शुभमन गिल की शतकीय पारी बेकार

India vs Bangladesh, Super Fours, 6th Match: एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा एशिया कप में यह भारत की पहली हार है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265.

India vs Bangladesh, Super Fours, 6th Match: एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा एशिया कप में यह भारत की पहली हार है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 259 रन पर सिमट गई और छह रन से मैच हार गई।

बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हरा दिया है। इस एशिया कप में यह भारत की पहली हार है। हालांकि, टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कोई महत्व नहीं था और टीम इंडिया 17 सितंबर को श्रीलंका से फाइनल खेलेगी। वहीं, बांग्लादेश का सफर इस जीत के साथ ही खत्म हो गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए। सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सभी 10 विकेट खोकर 259 रन ही बना पाई। शुभमन गिल ने 121 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 42 रन बनाने वाले अक्षर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। महेदी हसन और तंजिम हसन को दो-दो विकेट मिले। शाकिब और मेहदी ने एक-एक विकेट लिया।


BAN 265/8 (50)    Bangladesh won by 6 runs

IND 259 (49.5)

PLAYER OF THE MATCH = Shakib Al Hasan
- विज्ञापन -

Latest News