IPL 2023, GT vs DC, 44th Match: दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से हराया, लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की लगातार दूसरी हार

आज आईपीएल 2023 के 44वें मैच में टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आठ में से छह मैच हार चुकी दिल्ली के लिए अपनी रही-सही उम्मीद कायम रखने के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है।.

आज आईपीएल 2023 के 44वें मैच में टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आठ में से छह मैच हार चुकी दिल्ली के लिए अपनी रही-सही उम्मीद कायम रखने के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है। अब दिल्ली को अपने शेष सभी छह मैच जीतने की जरूरत है। वहीं, गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह राइली रूसो को मौका मिला है। वहीं, गुजरात के कप्तान ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन अब तक बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. दिल्ली अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में रिपल पटेल या ललित यादव को मौका दे सकती है. ईशांत शर्मा ने शानदार कमबैक किया था. लिहाजा वे भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव गुजरात के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को पांच रन से हरा दिया. तेवतिया के तीन छक्कों के बावजूद गुजरात मैच को फिनिश नहीं कर पाई. दिल्ली कैपिटल्स ने इसी के साथ ही प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है. गुजरात के प्लेऑफ में जगह पक्की करने का आसान मौका गंवा दिया. 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 125 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने की जरूरत थी. लेकिन इशांत ने गुजरात से यह मैच छीन लिया।


Gujarat Titans : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

Delhi Capitals : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा।


DC 130/8 (20)  Delhi Capitals won by 5 runs

GT 125/6 (20)

PLAYER OF THE MATCH = Mohammed Shami
- विज्ञापन -

Latest News