IPL 2023, KKR vs RR, 56th Match: यशस्वी-संजू सैमसन की आंधी में उड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान ने 9 विकेट से की जीत दर्ज

आईपीएल के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस सीजन में पहली बार कोलकाता और राजस्थान के बीच भिड़ंत होगी। दोनों के 11-11 मैच में 10-10 अंक.

आईपीएल के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस सीजन में पहली बार कोलकाता और राजस्थान के बीच भिड़ंत होगी। दोनों के 11-11 मैच में 10-10 अंक हैं। राजस्थान पांचवें और कोलकाता छठे स्थान पर है। राजस्थान की टीम में ट्रेंट बोल्ट और केएम आसिफ की वापसी हुई है। कुलदीप यादव और मुरुगन अश्विन को बाहर किया गया है। जो रूट टीम में बने हुए हैं। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम में वैभव अरोड़ा की जगह अनुकूल रॉय को शामिल किया गया।

कोलकाता ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. वह ईडन गार्डन्स में भी जीत हासिल कर इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. लेकिन उनकी अब प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। कप्तान नीतीश राणा से इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने पिछले कई मुकाबलों में स्पिन के खिलाफ शानदार बैटिंग की है। लेकिन युजवेंद्र चहल ने रोक लगाए रखी है. इस मैच में चहल और नीतीश के बीच मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान को पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। अब कोलकाता के खिलाफ भी मुकाबला आसान नहीं होगा. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज चोट की वजह से ब्रेक पर हैं। लेकिन इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। संजू के सामने जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती है।

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसकी टॉप-4 में वापसी हो गई है। राजस्थान की 12 मैचों में यह छठी जीत है। उसके 12 अंक हो गए हैं। राजस्थान अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसने मुंबई इंडियंस को चौथे और लखनऊ सुपर जाएंट्स को पांचवें स्थान पर खिसका दिया। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम 12 मैचों में सातवीं हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई। उसके 10 अंक हैं। कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना अब मुश्किल है।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 13.1 ओवर में एक विकेट पर 151 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 98 और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 48 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। टीम को एकमात्र झटका जोस बटलर के रूप में लगा। वह खाता खोले बगैर ही दूसरे ओवर में रन आउट हो गए थे।


Kolkata Knight Riders : रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Rajasthan Royals : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।


KKR 149/8 (20)

RR 151/1 (13.1) Rajasthan Royals won by 9 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Yashasvi Jaiswal

- विज्ञापन -

Latest News