IPL 2024, KKR vs MI, 60th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 60वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई की टीम के लिए इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन केकेआर के पास इस मैच को जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का करने का मौका रहेगा। फिलहाल ईडन गार्डन्स में बारिश हो रही है और कवर बिछे हुए हैं। इसके चलते देरी से टॉस होगा।
कोलकाता में बारिश:-
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले कोलकाता और मुंबई के मुक़ाबले में बारिश ने खलल दाल दिया है वहां जोरो से बारिश हो रही है और मैदान पर कवर बिछे हुए हैं। इसके चलते देरी से टॉस होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में मौजूद हैं।
कोलकाता में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स भी पूरी तरह हट गए हैं। अंपायर ने एक बार मैदान का निरीक्षण कर लिया है, लेकिन टॉस को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। अंपायर रात 8:45 बजे दोबारा निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि मैदान सूखा है या नहीं। इसी के बाद टॉस होने को लेकर कोई फैसला लिए जाने की उम्मीद है।
मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हार्दिक ने बताया कि मुंबई इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगा। केकेआर की टीम में नीतीश राणा की वापसी हुई है। उन्हें अंगकृष रघुवंशी के बदले टीम में लिया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बारिश से बाधित मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। केकेआर की यह नौवीं जीत है और वह 18 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। इसी के साथ कोलकाता आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले बारिश के कारण मैच दो घंटा 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। बारिश ने इस मैच में खलल डाला जिससे मुकाबले को 16-16 कराने का फैसला किया गया। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करने में देर नहीं लगाई। केकेआर शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी और टीम ने 16 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाए। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन पावरप्ले के बाद सुनील नरेन ने ईशान को आउट कर मुंबई को पहला झटका दिया। यहां से मुंबई की पारी पूरी तरह लडखड़ा गई और फिर संभल नहीं सकी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को बारिश से बाधित मुकाबले में जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया। बारिश के कारण मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ और ओवर में भी कटौती की गई। मैच को 16-16 ओवर का कराने का फैसला किया गया था। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका। केकेआर ने 16 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाए। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर KKR:-
दो बार के खिताब विजेता कप्तान गौतम गंभीर की टीम मेंटर के रूप में वापसी के बाद केकेआर ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक 11 मैचों में से आठ जीतकर दस टीमों शीर्ष पर काबिज केकेआर को प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए एक और जीत की जरूरत है।
मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर:-
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस सत्र से बाहर होने वाली पहली टीम रही। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने वाली मुंबई अब प्रतिष्ठा के लिए खेल रही है। सूर्यकुमार यादव ने पिछले दो मैचों में 56 और नाबाद 102 रन बनाए हैं जो टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। प्रशंसकों को रोहित शर्मा और पंड्या से भी अच्छी पारियों की उम्मीद होगी। भारतीय कप्तान रोहित पिछले पांच मैचों में से चार में दोहरे अंक तक तक भी नहीं पहुंच सके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट सबः अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी।
मुंबई इंडियंसः ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
इंपैक्ट सबः रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय।
(– 16 overs game – due to rain )